FD RATES : दोस्तों हम आप लोगों को इस आर्टिकल के द्वारा बताना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से रेपो घटाने के बाद बैंक एफडी पर ब्याज घटाया जा रहा है तो ऐसी स्थिति में अगर आप लोग FD करने के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी लोग को बिल्कुल ही देर नहीं करना है।
आगे भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया रेपो रेट में कटौती करने वाला है और FD पर ब्याज दर भी कम होने वाला है साथ ही 7 फरवरी 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा रेपो दर में 25 बीसीएस की रेपो से किया गया है और रेपो रेट 6.25% 6.50% से घटकर हो चुका है।
तथा बहुत सारे बैंक के द्वारा लोन समेत लोन पर ब्याज में कमी किया गया है तथा दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज दर में भी बदलाव हुआ है अगर आप सभी FD करने के लिए सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल को अंत तक अध्ययन करें और 4 बैंक के बारे में विस्तार से जानकारी आप लोग प्राप्त करें।
सिटी यूनियन बैंक
FD RATES के अंतर्गत आप लोग को बता दे की सिटी यूनियन बैंक के द्वारा 3 करोड़ रुपए से मिनिमम की FD पर ब्याज दर में बदलाव कर दिया गया है जो कि आप लोग को बता दे की 10 साल तक की मैक्सिमम अवधि के लिए 7.50% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर अब कर दिया गया है।
और वरिष्ठ नागरिक के लिए 8% हर साल ब्याज दर अब कर दिया गया है साथ ही साथ 333 दिन की अवधि पर अधिक ब्याज दर दिया जा रहा है जो कि आपको बता दे की 7.50% हर साल ब्याज दर दिया जा रहा है और वरिष्ठ नागरिक के 330 दिन की अवधि पर ब्याज 8% हर साल ले सकते हैं।
डीसीबी बैंक
डीसीसी बैंक के द्वारा 3 करोड़ से काम की एचडी पर ब्याज दर कम कर दिया गया है और चुनिंदा अवधि के लिए ही कम हुआ है तथा सुधार के बाद FD राशि पर 3.75% तथा 8.05% हर साल ब्याज दर DCC बैंक के द्वारा दिया जा रहा है।
और ब्याज दरें 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच की FD पर लागू होता है। तथा 19 महीने से 20 महीने की अवधि पर FD पर 8.05% की उच्चतम ब्याज दर समान नागरिक को दिया जाता है। तथा वरिष्ठ नागरिक 8.555% ब्याज दर ले सकते हैं। और 14 फरवरी 2025 से FD दरें प्रभावि है।
कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक के द्वारा एफडी ब्याज दर में ₹3 करोड़ रुपए की कम राशि पर संशोधन कर दिया गया है। और बैंक के सामान्य नागरिक को अभी के समय में 10 साल तक की अवधि के लिए मैक्सिमम 7.5% हर साल ब्याज दर दे रहा है तथा वरिष्ठ नागरिक को मैक्सिमम 8% हर साल ब्याज दर दे रहा है एवं 1 दिन की अवधि के लिए उच्चतम ब्याज दर हर साल 7.50% दे रहा है
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को कम कर दिया गया है जी हां सही सुन पा रहे हैं जो की सामान्य नागरिक को FD पर हर साल 3.50% से लेकर 8.55p तक ब्याज दर दिया जा रहा है।
तथा वरिष्ठ नागरिक को 4% से लेकर 9.5% तक ब्याज हर साल दिया जा रहा है और 12 महीने 1 दिन और 18 महीने से कम की अवधि पर आम जनता को हर साल उच्चतम ब्याज 8.55% दिया जा रहा है।