Post Office MIS Scheme में लगाये सिर्फ 5 लाख और पाईये हर महिना सैलरी

Post Office MIS Scheme : आजकल हर कोई एक सुरक्षित निवेश की तलाश में है. तो आपको बताते की Post Office की मासिक आय योजना (MIS) एक शानदार विकल्प है, यह योजना खासकर उन लोगों के लिए जो सुरक्षित और नियमित आय चाहते है. आपके दिए गए विवरण के अनुसार, अगर आप ₹5,00,000 का निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने ₹3,083 की गारंटीशुदा आय प्राप्त होगी. तो आइए इस योजना को आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते है.

MIS स्कीम में निवेश की जानकारी

पोस्ट ऑफिस की MIS योजना एक बेहद ही सुरक्षित और रेगुलर आय का साधन है. वर्त्तमान समय में इस स्किम में निवेश पर ब्याज दर 7.4% मिलता है. इस MIS स्कीम में ₹5,00,000 वार्षिक निवेश करने पर आपको 5 साल तक नियमित रूप से मासिक आय ₹3,083 मिलने की ग्यारंटी मिलती है. क्यूंकि MIS स्कीम यह योजना केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.

अगर इसे उदाहरण समझाए जाये तो ,यदि आपने इस स्किम में ₹5 लाख सालाना निवेश किये तो, इसका पूरा ब्याज ₹37,000 होता है. इस ब्याज राशि को 12 महीने में डिवाइड किया जाये तो ₹3,083 होते है. लेकिन इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है की पूरी तरह से सुरक्षित है.

MIS स्कीम निवेश की शर्तें

पोस्ट ऑफिस के इस स्किम में आप कम से कम ₹1,000 से निवेश कर सकते है. इसके अलावा यदि ज्यादा से ज्यादा निवेश की बात करे तो अगर आपका सिंगल अकाउंट है तो, आप इसमें ₹9,00,000 तक निवेश कर सकते है और यदि आपका जॉइंट अकाउंट हो तो इसके तहत आप ₹15,00,000 तक निवेश के सकते है. Post Office के MIS स्कीम निवेश करने की अवधि 5 साल रखी गई है. लेकिन आप चाहे तो मैच्योरिटी पर इसमें दोबारा निवेश कर सकते है.

इसके अलावा Post Office की इस स्कीम में प्रीमैच्योर क्लोजर का विकल्प भी उपलब्ध है, लेकिन यह योजना चालू होने के बाद एक वर्ष के बाद ही किया जा सकता है.

पोस्ट ऑफिस की यह स्किम 100% सुरक्षित और गारंटीशुदा आय देती है. इसका ब्याज का भुगतान हर महीनेमिलता है. यह योजना उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो अपने निवेश पर स्थिर और नियमित आय प्राप्त करना चाहते है.

Read Also: PNB Loan New Rates: PNB ने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एजुकेशन लोन पर ब्याज दरें घटाईं

Leave a Comment